बस्ती, 10 जनवरी लाइव भारत समाचार :- भारत विकास परिषद एवं ओम आर्थोपेडिक एन्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में झिनकूलाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कुसौरा,कलवारी में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।हॉस्पिटल के विशेज्ञ द्वारा पांच सौ से अधिक मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,और उन्हें निःशुल्क दवा दिया गया।मेडिकल शिविर का उद्घाटन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ0डी.के. गुप्ता और संचालिका डॉ0निधि गुप्ता द्वारा किया गया।परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में सुदूर क्षेत्रो में इसी प्रकार सतत मेडिकल कैम्प और दवा का वितरण का कार्यक्रम होता रहेगा।कार्यक्रम संयोजक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आर्थोपेडिक,जनरल सर्जन,कार्डियोलॉजी,फिजीशियन, नेत्र सर्जन,डेरिस्ट, मधुमेह चेस्ट रोग,आदि विशेषज्ञ द्वारा रोग निदान किया गया।रक्त जांच, युरेकेसिस जांच,रक्तचाप जांच,बोन डेन्सिटी,जांच की गई।डॉ0मनोज सिंह,डॉ0बी जी सिंह,डॉ0दीपक शुक्ला,डॉ0अनीता वर्मा,डॉ0मुसाब खान,डॉ0पवन मिश्र,डॉ0यस के त्रिपाठी,ने परामर्श प्रदान किया।आशीष कुमार श्रीवास्तव,विवेक वर्मा, राजबहादुर मौर्य, रोटरी क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रो0महेंद्र कुमार सिंह,अमरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार