बस्ती ,16 मार्च लाइव भारत समाचार :- 72 घंटे की विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर विजली दफ्तर पर कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए।उनका मांग है कि समय बद्ध वेतन मान नहीं पूरा कर रही है सरकार, मेडिकल सुविधा, संविदा कर्मियों को रेगुलर किया जाय,ऐसे 15 सूत्रीय मांगे हैं हम लोगों की,सरकार एक बार पहले समझौता कर चुकी थी पर पूरा नहीं की, मजबूर होकर कार्य बहिष्कार पर आज बैठे।
अभी कार्य वहिष्कार पर हैं, रात 10 बजे से 72 घण्टे के हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति की सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी विद्युत उप केंद्रों पर जोनल/सहायक नोडल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया हैं।
उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्युत उपकेंद्र पर अधिकारी/ कर्मचारी की तैनाती हो। वे अपने अधीनस्थ लेखपाल/कानूनगो/सचिव/पंचायत सहायक/रोजगार सहायक की ड्यूटी संबंधित विद्युत उपकेंद्र पर प्रतिदिन 3 शिफ्ट में लगाएंगे तथा स्वयं भी नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित किया है कि वह पर्याप्त संख्या में मैन पावर उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए विषम परिस्थितियों में संपर्क करने के लिए दुर्गेश यादव, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा मोबाइल नंबर- 6390004055, एके आर्या अधीक्षण अभियंता विद्युत मोबाइल नंबर- 9307261942 तथा मुख्य अभियंता विद्युत पीके सिंह मोबाइल नंबर- 9161633444 से संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने इस दौरान संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को प्रभारी अधिकारी नामित किया है।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार