बस्ती, 04 मई -लाइव भारत समाचार:- नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का दौड़ा हर जनपद में चल रहा है इसी कड़ी में जीआईसी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में उनका हेलीकाप्टर उतरा,अपने संबोधन में कहा कि पैसों का सदुपयोग सिर्फ डबल इंजन की सरकार कर सकती है, अब डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार जोड़िए,और विकास के सुविधाओ का लाभ उठाइये।निकाय चुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री ने नगर पालिका/नगर पंचायत प्रत्याशियों के लिए वोट माँगे।उन्होंने कहा प्रदेश के तमाम नगरों को “स्मार्ट और सुरक्षित” बनाने के लिए नगर निकायों में अच्छे लोगों का चुना जाना जरूरी है।उन्होंने जनपद के नगर पालिका बस्ती सीमा खरे तथा 09 नगर पंचायतों में भाजपा के प्रत्यासियो को मंच पर बुलाकर जनता से परिचय कराया तथा लोगों से उनको जिताने का अपील किया।भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में कहा कि हमारे “शहर सेफ सिटी”बन सके”स्मार्ट सिटी”और “नॉलेज सिटी”बन सके,इसके लिए नगर निकायों में भी अच्छे लोगों का निर्वाचित होना आवश्यक है।
कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी के घरों में उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन पहुंचाया,अब किसी मां बहनों का फेफड़ा काला नहीं होगा,होली, दीपावली में फ्री गैस सिलेंडर भी देंगे।बेटी सुमंगला योजना से 15 हजार बेटी जन्म के साथ ।उन्होंने कहा बस्ती में 12862 शहरी आवास दिया गया।आजादी की लड़ाई में अनेको क्रांतिकारियों ने अपनी सहादत दी।आज डबल इंजन की सरकार चल रही है, किसी ने सोचा नहीं था कि बस्ती में मेडिकल कॉलेज होगा,आज महर्षि वशिष्ठ के नाम से मेडिकल कॉलेज है।
उन्होंने कहा पिछली सरकारों ने मुंडेरवा में किसानों पर गोली चलवाई, हमारी सरकार ने सुगर मिल बनवाई।80 करोङ लोगों को 3 वर्षो से फ्री राशन दे रही है।2017 में नगरों में कचरों का ढेर लगा रहता था, अब शहरों की सूरत बदल गई।पहले युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाया जाता था अब टेबलेट पकड़ाया जा रहा है।
विपक्षी दलों पर जम कर हमला बोला।उन्होंने कहा कि उ0प्र0में 35 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है, इसके जरिये प्रदेश के एक करोङ युवाओं को राज्य में रोजगार देने जा रहे हैं।उन्होंने कहा हमने जो भी योजनाएं चलाई उसका लाभ बिना त्रुस्टिकरण के दिया।बतौर मुख्यमंत्री नगर निगम चुनाव में किसी प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार करने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार