बस्ती, 04 मई लाइव भारत समाचार :- जनपद के बभनान स्थित बीआरसी गौर में छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा एवं मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे अध्यापक भी सम्मानित हुये। श्री वर्मा ने कहा अनेक अध्यापक परिषदीय स्कूलों के प्रति आम जनमानस की धारणा बदल रहे हैं।
आज इस समारोह में शिक्षकों और छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुये गर्व हो रहा है। प्रतिभायें परिचय का मोहताज नही होती हैं, बल्कि लाखों के बीच हीरे की तरह चमकती हैं और खुद अपना मुकाम बना लेती हैं। उन्होने सभी अध्यापकों एवं बच्चों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र के अध्यापक, दिलीप कुमार, शरद यादव, लाल बहादुर राशिद अहमद एवं अभिभावक विवेक वर्मा, शैलेष कुमार, राम बहाल आदि मौजूद रहे।
छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल होने पर शिवांगी वर्मा, राहुल, अजीत, नूर आलम, सविता गौतम, नन्दनी, निराली वर्मा, अंशिका शर्मा, पायल गौतम, अनुभव शर्मा, शालिनी यादव, गरिमा मौर्या, अंतिमा यादव, अंजली यादव, अभिषेक कुमार तथा ज्योति देवी आदि तमाम बच्चों को सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर मेधा विकसित कर रहे शिक्षकों में हनुमान प्रसाद, रमाधर मिश्र, मुरली घर, महेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, सहाबुद्दीन, नवीन कुमार श्रीवास्तव अमन पाल, पवन कुमार रजनीश कुमार गौतम, आसिफ राणा, सत्य नारायण मौर्य, रामजीत यादव, एआरपी संजय चौहान, रामगोपाल पाठक, जनार्दन प्रसाद शुक्ल आदि सम्मानित किये गये।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार