लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती/नगर बाजार,05 जून -लाइव भारत समाचार,:-पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में थाना नगर पुलिस टीम द्वारा मोहित पुत्र राम बृक्ष निवासी गौहनिया थाना सोनहा को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं एवं 4/25आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती को रवाना किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र कृष्णा भगौती निवासी वादी राम जियावन पुत्र स्व0रंगी लाल के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 03जून की रात 2 बजे भोर में प्रिंस पुत्र दयाशंकर, गोलू,रोशन, सनोज,निवासी गण उपरोक्ततथा उनका लड़का विकाश कुमार ग्राम पाथर भीर रिस्तेदारी में बहू भोज में राम सुमेर के यहां खाना खाने गए थे,खाकर वापस आते समय पाथरभीर गांव के बाहर बाग में एक ब्यक्ति मोटरसाइकिल से घात लगाए खड़ा था,अचानक प्रिंस का रास्ता रोकर अचानक धार दार हथियार से वार करने लगा,बेहोश हो जाने पर मृत समझकर फरार हो गया।जानकारी के बाद परिजनों के पहुचने पर उसे कैली हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया,जहां अभी उसका इलाज चल रहा है।थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक अनस अख्तर, चौकी प्रभारी करहली उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह तथा पुलिस टीम के साथ आरोपित मोहित जिसकी उम्र 20 वर्ष है को आज सुबह आगई भगाड़ स्थिति नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया और जेल भेज दिया। रिपोर्ट: धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

धारदार हथियार से बर्बरता से हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने धर दबोचा

बस्ती/नगर बाजार,05 जून -लाइव भारत समाचार,:-पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में थाना नगर पुलिस टीम द्वारा मोहित पुत्र राम बृक्ष निवासी गौहनिया थाना सोनहा को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं एवं 4/25आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती को रवाना किया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र कृष्णा भगौती निवासी वादी राम जियावन पुत्र स्व0रंगी लाल के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि 03जून की रात 2 बजे भोर में प्रिंस पुत्र दयाशंकर, गोलू,रोशन, सनोज,निवासी गण उपरोक्ततथा उनका लड़का विकाश कुमार ग्राम पाथर भीर रिस्तेदारी में बहू भोज में राम सुमेर के यहां खाना खाने गए थे,खाकर वापस आते समय पाथरभीर गांव के बाहर बाग में एक ब्यक्ति मोटरसाइकिल से घात लगाए खड़ा था,अचानक प्रिंस का रास्ता रोकर अचानक धार दार हथियार से वार करने लगा,बेहोश हो जाने पर मृत समझकर फरार हो गया।जानकारी के बाद परिजनों के पहुचने पर उसे कैली हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया,जहां अभी उसका इलाज चल रहा है।थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक अनस अख्तर, चौकी प्रभारी करहली उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह तथा पुलिस टीम के साथ आरोपित मोहित जिसकी उम्र 20 वर्ष है को आज सुबह आगई भगाड़ स्थिति नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया और जेल भेज दिया।

रिपोर्ट: धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *