बस्ती, 13 जून -लाइव भारत समाचार:- माननीय मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के 37 विकास कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री आवास, अमृत सरोवर तथा आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि गो आश्रय स्थलों के निर्माण एवं उसमें पशु संरक्षण के लिए नियमित रूप से कार्य किया जाए। उन्होंने आगामी बरसात को देखते हुए गौशाला में पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, सामूहिक विवाह, विधवा पेंशन, आधार सीडिंग, आपरेशन कायाकल्प, कन्या सुमंगला, मत्स्य पट्टा आवंटन, टीकाकरण, परिवार नियोजन, किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी की समीक्षा में उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि इसमें लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करे अन्यथा की दशा में विभागीय कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए, जिन परिवारों का आयुष्मान कार्ड अभी तक नही बना है, उनका कार्ड युद्ध स्तर पर कैम्प लगाकर बनाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी तथा प्राइमरी स्कूल के बाउंड्रीवाल को समयान्तर्गत पूर्ण कर लिया जाए। निरीक्षण में कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी के पूछने पर अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-4 राकेश कुमार गौतम ने बताया कि नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी तिवारी ने बताया कि सभी पशुओं का ईयर टैग एवं टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, उपायुक्त मनरेगा/डीपीआरओ संजय शर्मा, सभी बीडीओ तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार