बस्ती 03 जुलाई- लाइव भारत समाचार :- छावनी पुलिस ने बिना जीपीएस लगे ट्रकों को अपना निशाना बनाने वाले तीन अन्तर्राज्यीय चोरों को पुलिस व एसओजी की टीम ने अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के विरूद्ध धारा 379, 411, 413, 414 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय अपने हमराहियो के साथ रविवार को क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। मुखविर से सूचना मिली कि रेडवल प्लांट के पास एक व्यक्ति एक ट्रक के आसपास काफी देर से घूम रहा है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सक्रिय हुई पुलिस टीम ने एसओजी को सूचना दिया। रेडवल प्लांट पर पहुंचकर टीम ने ताज मोहम्मद पुत्र लियाकत अली निवासी नाजियापुर दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसका साथी राजेश अग्रहरि पुत्र लालचन्द्र अग्रहरि निवासी कौशालीपुर अयोध्या में तथा मनोज चावला पुत्र स्व. हंसराज चावला निवासी फजलगंज थाना फजलगंज कानपुर में रहता है। तत्काल पुलिस व एसओजी की अलग-अलग टीम गठित कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अपराधियो ने बताया कि पहले व ट्रक का पहिया और टायर चोरी करते थे। तीनो पकडे गए। पुलिस ने उन्हें जेल भेजा तो वहां उनकी मुलाकात ट्रक चोर इकवाल से हुई। उसने उन्हें ट्रक चोरी का तरीका बताया।
चोरों ने बताया कि वे लोग वही ट्रक चुराते है जिसमें जीपीएस नही लगा होता। बताया कि उनके पास मास्टर चाभी है जो सभी ट्रको में लग जाती है। वे लोग ट्रक चलाकर ही ले जाते है। सीओ ने बताया कि तीनो के विरूद्ध कई मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसओजी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत, सर्विलांस सेल के हेडकांसटेबल जनार्दन, सत्येन्द्र, थाने के उपनिरीक्षक राजनाथ प्रसाद, रामसुरेश यादव, हेडकांसटेबल कृष्णानंद तिवारी, पंकज कुमार यादव, कांसटेबल मुकेश यादव, शिवम सिंह, कृष्णा यादव, एसओजी टीम के हेडकांसटेबल करम चन्द, अनंत यादव, कांसटेबल अभिषेक सिंह व साजिद जमाल शामिल रहे।
रिपोर्ट सत्येंद्र श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार