बस्ती, 02 जुलाई- लाइव भारत समाचार :- स्टेशन रोड स्थित एक होटल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से अलबेला फेस्टिव मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में महिलाओं द्वारा तैयार की गई राखियों और परिधानों का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न शहरों में संचालित बुटिक द्वारा तैयार डिजाइयनें, परिधान और राखियां देखने लायक थीं।
मारवाड़ी महिला सभा बस्ती शाखा की अध्यक्ष प्रीति डिडवानियां ने कहा प्रतिवर्ष सावन के महीने में इस मेले का आयोजन किया जाता है। इसके पीछे उद्देश्य यह रहता है कि महिलायें स्वावलम्बी बनें और हमेशा सकारात्मक सोचे तथा परिवार और समाज की तरक्की में योगदान दें। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सचिव आकांक्षा अग्रवाल ने कहा हमारी संस्था महिलाओं को उचित सम्मान व समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने की थीम पर काम करती है। इससे महिलायें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर होंगी। इस अवसर पर नीशू बथवाल, पूनम गाडिया, पूनम टेकड़ीवाल, शालू बथवाल, राधा अग्रवाल, सोनी गाडिया, ममता डिडवानियां, स्मिता अग्रवाल, ममता गाडिया, आभा डिडवानियां, तनू गाडिया, तूलिका अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार