बस्ती,06 अगस्त-लाइव भारत समाचार :– जनपद में आज एक मैरिज हॉल पर जनता दल यूनाइटेड द्वारा सामाजिक न्याय एवं समावेशी विकास हेतु जाति आधारित गणना जरूरी क्यों पर विचार गोष्ठी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मा0 श्रवण कुमार जी रहे इस अवसर पर श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार राज्य पूरे देश के लिए रोल मॉडल बनेगा और नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करेंगे जाति गणना बिहार ही नहीं पूरे देश में कराई जाएगी और जाति गणना के बिना सामाजिक न्याय की बात करना धोखा है श्रवण कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर विस्तार से चर्चा की एवं कहा कि यह योजना देश के कई राज्यों में बाद में लागू की गई जिसकी उसे उस राज्य में भी लोग प्रशंसा कर रहे हैं इसलिए बिहार राज्य अब देश के लिए रोल मॉडल बनेगा एनडीए और मोदी सरकार जनहित के सवालों पर विफल है आने वाले दिनों में पार्लियामेंट के चुनाव होने हैं जनता उन्हें नकार देगी और इंडिया गठबंधन जीतेगा कै0मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की योजनाएं देश के लिए रोल मॉडल बने यह बिहार सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी ।
इस कार्यक्रम के संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश पटेल ने कहा कि जाति गणना के सवाल पर पूरे पूर्वांचल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा और जातीय गणना के महत्व को समझाया जाएगा इस अवसर पर बिहार के मधेपुरा जनपद के विधायक निरंजन कुमार मेहता जदयू प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सचान प्रदेश सचिव अजय कुमार चौधरी प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष भारती नागरिक , महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह मीडिया प्रमुख अरविंद वर्मा, प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार