बस्ती /नगर बाजार,06 अगस्त-लाइव भारत समाचार :– पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में थाना नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 218/2023 धारा 354 /354क /354ख /323 /504 /506 /376/511 आईपीसी थाना नगर जनपद बस्ती में वांछित अभियुक्तगण आदित्य पाण्डे, मनीष पाण्डे, निवासी कुरहा पट्टी थाना नगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाई कर मा0 न्यायालय बस्ती के समक्ष रवाना किया गया ।
प्रार्थिनी सरिता पुत्री देवता दिन ग्राम दयालपुर थाना नगर जनपद बस्ती के द्वारा दिनांक 03.08.23 को समय करीब 07.30 बजे शाम को अपनी डियूटी से घर वापस आ रही थी कि जैसे ही कुढ़ापट्टी दरियाव गांव की पास पहुची थी कि पहले से घात लगाये बैठे आदित्य पाण्डेय पुत्र सुधीर पाण्डेय, मनीष पाण्डेय पुत्र विजयशंकर पाण्डेय निवासीगण ग्राम कुढा पट्टी पृथी मुझे पीछे से पकड़ लिया और साइकिल से गिरा दिये और प्रार्थीनी प्राईवेट पार्ट पर हाथ चलाते हुए उसके कपड़े खीच कर फाड़ दिये जिससे अर्ध नग्न हो गई । आदित्य पाण्डेय और मनीष पाण्डेय नें मुझे खीचते हुए नीचे ले जा रहे थे जब मै नही गई तो मुझे लात मुक्का घुसे से मारे पीटे जब मै हल्ला गुहार लगाई तो तमाम राहगीर आ गये और बीच बचाव किया । दोनो लोगो नें जाते जाते साली कमीनी की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गये । आदित्य पाण्डेय व मनीष पाण्डेय ने मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास किया ।उक्त के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा जा रहा है । जिसकी गिरफ्तारी ग्राम रौसिंघापार थाना नगर से दिनांक–06.08.2023 को समय 10.45 बजे हुई।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद,उ0नि0 अनस अख्तर (चौकी प्रभारी करहली)
आरक्षी राम सिंह यादव,
आरक्षी अजय कुमार,आरक्षी ईशांत कुमार सामिल रहे।
रिपोर्ट:-नगर बाजार धर्मप्रकाश श्रीवास्तव, लाइव भारत समाचार