बस्ती, 06 अगस्त -लाइव भारत समाचार चित्रांश क्लब महिला विंग की उपाध्यक्ष श्रीमती संज्ञा श्रीवास्तव के बेलवाडाड़ी स्थित “अशोक वाटिका “निवास पर सावन कजरी बहार का कार्यक्रम जिसमे पारंपरिक लोक गीत कजरी नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और झूले पर कजरी गीत गाये। महिलाओं ने मेहंदी लगाकर मनमोहक नृत्य किया। जिलाध्यक्ष महिला अर्चना श्रीवास्तव,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव, संयोजिका प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, संध्या पांडे, किरन पांडे, निधि श्रीवास्तव, आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने वाले भजन सम्राट अविनाश श्रीवास्तव ने प्रकृति की हरियाली को अपने अशोक वाटिका में उतारने का प्रयास किया,उन्हीने कहा ये पुरानी परम्परा है विलुप्त न हो जिसके कारण ये कार्यक्रम महिलाओं के सहयोग से रक्खा गया।इस अवसर पर संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, जिला अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार प्रजापति, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम की सराहना की। अर्चना श्रीवास्तव ने कहा पुरानी परम्परायें विलुप्त हो रही हैं, यदि इन्हे संजोया नही गया तो अगली पीढ़ी पुरानी परम्पराओं से अनभिज्ञ होगी। जो समाज अपनी प्राचीन परम्पराओं को संजाकर नही रख पाता उसके अस्तित्व पर संकट आता है।
रिपोर्ट:- बस्ती ब्यूरो,लाइव भारत समाचार