बस्ती लाइव भारत समाचार:- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद मुख्यालय पर आगमन पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी और सुरक्षा को लेकर कड़े प्रवंध किये गए थे।उसी बीच एपीएन पीजी कॉलेज में छात्र संघ बहाली को लेकर विरोध स्वरूप काला गुब्बारा छोड़ने की तैयारी कर रहे छात्रनेता एवं यनयसयूआई जिलाध्यक्ष सुधीर यादव,और दो अन्य को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर गई,जहां से शाम को उन्हें छोड़ दिया गया।एनयसयूआई जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि छात्रसंघ के चुनाव न कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।यह सरकार छात्रसंघ राजनीति को समाप्त कर देना चाहती है,जबकि यहीं से मुख्य राजनीति की धारा विकसित होती है।कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जाता चरण बद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
रिपोर्ट :-बस्ती ब्यूरो-लाइव भारत समाचार