बस्ती/नगर बाजार-04 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:- नगर थाना से महज दो सौ मीटर दूर पर स्थित भगवती प्रसाद शंकर देवी इंटर कॉलेज मे हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
नगर बाजार निवासी सूरज कसौधन ने नगर पुलिस को दिए तहरीर मे आरोप लगाया कि हमारे विद्यालय में लगातार चोरी हो रही है।जिससे विद्यालय में लगा टुल्लू पम्प, चार फाइबर की कुर्सी, एम्पलीफायर, मैजिक गाड़ी का बाजा व जैक चोरी हो गया है।उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी की वारदात का सीसीटीवी मौजूद है। पुलिस की जाँच में पता चला कि चोरी करने वाला नगर बाजार निवासी व इसी विद्यालय का पूर्व वाहन चालक राजकुमार उर्फ कल्लू है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने राजकुमार को पकड़ा। पुलिस के पूछताछ में उसने कुबूल किया कि चोरी उसी ने की है।आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने टुल्लू पम्प बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी नगर संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार