बस्ती,16 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:-नगर पंचायत नगर बाजार में धर्म ज्योति योजना का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कार्यालय परिसर से धर्म ज्योति वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर नवरात्रि पर्व पर सोलर लाइट लगाकर भक्तों को सुविधा प्रदान की जायेगी। श्रीमती राना ने कहा कि त्यौहारों के मौसम में सभी धार्मिक स्थल उजालों से लैस किए जायेंगे। उन्होंने दोहराया कि सीमित संसाधनों में भी नगर पंचायत नगर को विकास के पथ पर सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने धर्म ज्योति योजना की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कार्यक्रमों में सबका साथ और सबका विकास मंत्र का समावेश होना चाहिए। उन्होंने नगर को एक आदर्श नगर पंचायत बनाने में सभी के सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अमर शहीद की पावन धरती के स्वर्णिम इतिहास पर् हम सभी को गर्व है। इस अवसर पर सभासद राजेश पांडेय, राज कुमार चौधरी, विजय जायसवाल, सुनील कुमार, संजय सोनकर, नियाज़ अहमद, अखिलेश यादव, संदीप कुमार, राम सजन यादव, तुलसी राम, सत्यराम निषाद, बिंदू लाल, विजय साहनी, राकेश पांडेय,सन्नी पाण्डेय, अंकुर यादव, सर्वजीत उपाध्याय, हरि शंकर उपाध्याय , विजय श्रीवास्तव, देवेश धर द्विवेदी, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- धर्म प्रकाश श्रीवास्तव-लाइव भारत समाचार