बस्ती,23 अक्टूबर-लाइव भारत समाचार:नगर बाजार में 16 अक्टूबर को मार्ग दुर्घटना में घायल चौकीदार की इलाज के दौरान मौत। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरऊ पुर निवासी रामबदन यादव एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। यह लोग अभी नगर पंचायत नगर बाजार के मुख्य मार्ग जनता इंटर कॉलेज की गली के आगे पहुंचे ही थे, कि सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पंचदेव व राम भजन गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने पंचदेव को लखनऊ रेफर कर दिया, जहां सोमवार की तड़के सुबह ही इलाज के दौरान पंचदेव ने दम तोड़ दिया, परिजन उसका शव एंबुलेंस से लेकर नगर थाना पर पहुंचे, और इसकी सूचना नगर पुलिस को दी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।