बस्ती, 05 फरवरी : लाइव भारत समाचार :- रंजीत चौराहा स्थित डा. गोपालजी मेमोरियल पॉली क्लीनिक की ओर से नगर बाजार के निकट बारीजोत में स्वास्थ्य शिविर का आयेजन किया गया। इसमें 110 रांगियों का परीक्षण कर उन्हे दवाइयां दी गईं। पॉली क्लीनिक के सीईओ रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर बीमारियां जागरूकता के अभाव मे हैं। ऐसे आयोजनों से लोगों मेंं जागरूकता आती है और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो जाते हैं।
शिविर में ब्लड प्रेशर, सुगर और मौसमी रोगों से पीड़ित रोगी मिले। आंख, हडिड्यों व छाती से जुड़ी बीमारी से भी पीडित रोगी आये और उनका इलाज किया गया। डा. जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर को अपनी सेवायें दे चुके छाती रोग विशेषज्ञ, डा. एमजेड अंसारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एसएस अंसारी, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. एस मिश्रा एवं जेजे हॉस्पिटल मुंबई के पूर्व चिकित्सक मो. हुसेन ने रोगियों को परामर्श दिया। शिविर को सार्थक व सफल बनाने में जितेन्द्र चौधरी, मुबारक अली, शाकिब, रऊफ आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्ट, बस्ती ब्यूरो:- लाइव भारत समाचार