लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती ,05फरवरी : लाइव भारत समाचार :- बिजली के निजीकरण,स्मार्ट मीटर लगाए जाने आदि सात सूत्रीय मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीटू के अखिल भारतीय विरोध दिवस के क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र अप जिलाधिकारी को सौंपा। कामरेड पूनम,कामरेड शिव चरण व सुंदरी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विद्युत विधेयक 2022 को वापस लेने,स्मार्ट मीटर को रद्द करने, विभाग के निजीकरण पर रोक लगाए जाने,बाह्य संविदा समाप्त करते हुए खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती किए जाने,300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने ,फर्जी बिलो को समाप्त करने ,किसानों मजदूरों के बकाए को माफ करने की मांग शामिल है। कार्यक्रम में के के तिवारी,रामदयाल, कीअनीता,अनुपम,शांति देवी,कुसुम,राम संचित,राम शंकर,बबलू,निर्मला,रमन कुमार आदि शामिल रहे।   रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

स्मार्ट मीटर, विजली के निजीकरण आदि को मां0कम्युनिस्ट पार्टी सात सूत्रीय मांग लेकर सौंपा ज्ञापन

बस्ती ,05फरवरी : लाइव भारत समाचार :- बिजली के निजीकरण,स्मार्ट मीटर लगाए जाने आदि सात सूत्रीय मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीटू के अखिल भारतीय विरोध दिवस के क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र अप जिलाधिकारी को सौंपा।

कामरेड पूनम,कामरेड शिव चरण व सुंदरी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विद्युत विधेयक 2022 को वापस लेने,स्मार्ट मीटर को रद्द करने, विभाग के निजीकरण पर रोक लगाए जाने,बाह्य संविदा समाप्त करते हुए खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती किए जाने,300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने ,फर्जी बिलो को समाप्त करने ,किसानों मजदूरों के बकाए को माफ करने की मांग शामिल है।

कार्यक्रम में के के तिवारी,रामदयाल, कीअनीता,अनुपम,शांति देवी,कुसुम,राम संचित,राम शंकर,बबलू,निर्मला,रमन कुमार आदि शामिल रहे।

 

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *