लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-14-at-112.mp4"][/video] बस्ती ,15 अप्रैल : लाइव भारत समाचार : - शहरी मुख्यालय के सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई है, रेलवे स्टेशन से लेकर मालवीय रोड पर हर पग पर गड्ढे, बस्ती आए मुख्य मंत्री जी ने इस सड़क को बनाने का आदेश दिया, ज़िला प्रशासन ने भी इस पर पहल की, नतीजा आज भी वैसे के वैसे ही रह गई।कुछ सड़के बनी लोगों को उम्मीद जगी, पर ये मुख्य सड़क आज भी ऐसे ही। लोगों की उम्मीद नगर पालिका से हुई कि अब भाजपा में सामिल हुवे बन जायेगा, दूसरी उम्मीद जगी कि चुनाव आ गया बन जायेगा, पर शहर की जनता के उम्मीद पर पानी फिर गया। सड़को के बीच बने डिवाइडर के उपर बने लोहे की सुरक्षा गार्ड भी जगह जगह गायब नगर पालिका का उस पर भी कोई ध्यान नहीं, कौन उखाड़ ले गया कहां गायब हुवा।लोक सभा चुनाव में उम्मीदवार किस उम्मीद से जीतेंगे जनता तय करेगी। यही हाल शहर में अतिक्रमण को लेकर हमेशा चर्चा तो होती हैं और समय समय पर अभियान भी चलता हैं लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण करने वाले अपनी दुकानों के सामने अपने अपने वाहन तो खड़े करते ही हैं साथ ही अपनी दुकानों के सामान को सड़कों तक फैला लेते हैं और कुछ जगह तो चाट पकोड़ी व होटलों के सामने बेतर्किब वाहन खड़े रहते हैं जिससे जाम की स्थिति उतपन्न रहती हैं , और सड़क का हाल गड्ढों में तब्दील। अतिक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन सब कुछ देखकर भी अंजान बना रहता हैं!शहर में ये मुख्य सड़क और अतिक्रमण बड़ी समस्या है मुख्य बाजार में तो अतिक्रमण है ही अन्य सड़कों पर भी अब अतिक्रमण विकराल रूप ले रहा है । यह समस्या एक दिन की नहीं है। राजनैतिक पार्टीया सड़को को गड्ढा मुक्त करने का अपने घोसड़ा पत्र में बढ़ चढ़ कर उल्लेख करती है, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद वादे हासिये पर चले जाते हैं। कमोवेस यह स्तिथि बस्ती की जनता झेल रही है। उन सड़को के बारे में सोचिए जो वारिस के समय दम तोड चुकी हैं, मरी हुई सड़को के शव के रुप में मरी हुई सड़को के उपर चलते हैं, सिर्फ फर्क इतना है कि अब इन सड़को पर चलते ध्यान देना लोग छोड़ दिए हैं। लोग चुनाव के समय बोलना नहीं चाहते, कई लोग नाम न बताकर प्रतिक्रिया व्यक्त किया। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

कभी राजनीतिक दबाव तो कभी इच्छा शक्ति की कमी के कारण मुख्य सड़क में गड्ढे शहर में अतिक्रमण

बस्ती ,15 अप्रैल : लाइव भारत समाचार : – शहरी मुख्यालय के सड़के गड्ढों में तब्दील हो गई है, रेलवे स्टेशन से लेकर मालवीय रोड पर हर पग पर गड्ढे, बस्ती आए मुख्य मंत्री जी ने इस सड़क को बनाने का आदेश दिया, ज़िला प्रशासन ने भी इस पर पहल की, नतीजा आज भी वैसे के वैसे ही रह गई।कुछ सड़के बनी लोगों को उम्मीद जगी, पर ये मुख्य सड़क आज भी ऐसे ही। लोगों की उम्मीद नगर पालिका से हुई कि अब भाजपा में सामिल हुवे बन जायेगा, दूसरी उम्मीद जगी कि चुनाव आ गया बन जायेगा, पर शहर की जनता के उम्मीद पर पानी फिर गया। सड़को के बीच बने डिवाइडर के उपर बने लोहे की सुरक्षा गार्ड भी जगह जगह गायब नगर पालिका का उस पर भी कोई ध्यान नहीं, कौन उखाड़ ले गया कहां गायब हुवा।लोक सभा चुनाव में उम्मीदवार किस उम्मीद से जीतेंगे जनता तय करेगी।
यही हाल शहर में अतिक्रमण को लेकर हमेशा चर्चा तो होती हैं और समय समय पर अभियान भी चलता हैं लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण करने वाले अपनी दुकानों के सामने अपने अपने वाहन तो खड़े करते ही हैं साथ ही अपनी दुकानों के सामान को सड़कों तक फैला लेते हैं और कुछ जगह तो चाट पकोड़ी व होटलों के सामने बेतर्किब वाहन खड़े रहते हैं जिससे जाम की स्थिति उतपन्न रहती हैं , और सड़क का हाल गड्ढों में तब्दील। अतिक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन सब कुछ देखकर भी अंजान बना रहता हैं!शहर में ये मुख्य सड़क और अतिक्रमण बड़ी समस्या है मुख्य बाजार में तो अतिक्रमण है ही अन्य सड़कों पर भी अब अतिक्रमण विकराल रूप ले रहा है ।
यह समस्या एक दिन की नहीं है। राजनैतिक पार्टीया सड़को को गड्ढा मुक्त करने का अपने घोसड़ा पत्र में बढ़ चढ़ कर उल्लेख करती है, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद वादे हासिये पर चले जाते हैं। कमोवेस यह स्तिथि बस्ती की जनता झेल रही है। उन सड़को के बारे में सोचिए जो वारिस के समय दम तोड चुकी हैं, मरी हुई सड़को के शव के रुप में मरी हुई सड़को के उपर चलते हैं, सिर्फ फर्क इतना है कि अब इन सड़को पर चलते ध्यान देना लोग छोड़ दिए हैं।
लोग चुनाव के समय बोलना नहीं चाहते, कई लोग नाम न बताकर प्रतिक्रिया व्यक्त किया।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *