बस्ती/नगर बाजार : 15 अप्रैल :लाइव भारत समाचार :-पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकार कलवारी प्रमोद कुमार राय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना नगर जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में मु0अ0सं0 85/2024 धारा 401/411 भा0द0सं0 थाना नगर जनपद बस्ती से सम्बन्धित 03 अभियुक्त को थाना नगर एवं एसओजी टीम द्वारा चोरी हुई आयसर एक्ट्रेक ट्रैक्टर को बरामद किया। अभियुक वीरेंद्र बधावन पुत्र निरंजन बधावन निवासी रामनगर कॉलोनी थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 40 वर्ष 2.लाहौरी उर्फ बृजेश पुत्र सुंदरलाल निवासी बाईपास पिपरीया थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी उम्र 45 वर्ष 3.राजेंद्र उर्फ रिंकू सिंह पुत्र स्वर्गीय रितेन्द्र सिंह निवासी LRP बड़खेड़वा थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया, और मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
इनका अपराधिक इतिहास
वीरेंद्र बधावन
2. लाहौरी उर्फ बृजेश,
मु0अ0सं0 308/2024 धारा 379 भा0द0सं0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
3. राजेंद्र उर्फ रिंकू सिंह पुत्र स्वर्गीय रितेन्द्र सिंह ,
.मु0अ0सं0 85/24 401/411 भा0द0सं0 धारा में दर्ज़ है।
थाना नगर के
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 दुर्गा प्रसाद पाण्डेय चौकी प्रभारी फुटहिया थाना नगर , उ0नि0 जनार्दन प्रसाद प्रभारी SOG , का0 अजीत कुमार गुप्ता थाना नगर , हे0का0 रमेश यादव SOG टीम , हे0का0इरशाद खान SOG टीम , हे0का0 धर्मेंद्र कुमार SOG टीम , का0 शिवम यादव SOG टीम , का0 चंदन भारती SOG टीम सामिल रही।
रिपोर्ट : धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार