बस्ती, 15 अप्रैल : लाइव भारत समाचार : – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रभारी समीर सिंह ने चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों को पार्टी का घोषणा पत्र पढ़कर सुनाया। उन्होने कहा महिलाओं, युवाओं, किसानों सभी के लिये घोषणा पत्र में सरकार ने योजनाओं की घोषणा की है। उन्होने महिलाओं की सुरक्षा, किसान हितों, युवाओं को रोजगार दिये जाने की दिशा में भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों को ऐतिहासिक बताया।
समीर सिंह ने कहा भाजपा का घोषणा पत्र 15 लाख युवाओं के सुझावों तथा नमो ऐप पर आये 4 लाख सुझावों के बाद तैयार किया गया है। इसमे 2027 तक विकसित राष्ट्र का खाका खींचा गया है। उन्होने कहा भाजपा सरकार बनी तो आगे 5 वर्षों तक गरीबों के लिये मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी। मोदी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है। जन औषधि केन्द्रों पर 80 फीसदी छूट के साथ दवाइयां मिलती हैं, आगे भी योजना जारी रहेगी। मोदी सरकार ने 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान दिया है, फिर सरकार बनी तो 3 करोड़ लोगों को मकान मिलेगा। हर घर जल, मुफ्त पीएम सूर्य कनेक्शन, इलेक्ट्रिक वाहनों की मुफ्त चार्जिंग, स्टार्टअप योजनायें जारी रहेंगी।
एमएसएमई को और ताकतवर बनाया जायेगा, मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख की जायेगी। समीर सिंह ने पाइप लाइन से गैस पहुंचाने, समूह की 10 करोड़ महिलाओं को और सशक्त बनाने, लखपती दीदी योजना के तहत 3 करोड़ लखपती दीदी बनाई जायेंगी। महिला एथलीट को बढ़ावा मिलेगा, पेपर लीक रोकने के लिये कठोर कानून बनेगा, दोषियों को सजा मिलेगी, पर्यटन में रोजगार के अवसर मिलेंगे, 70 साल से वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, प्राकृतिक खेती, मोती व मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा, जीएसटी पोर्ट का सरलीकरण, रेहड़ी पटरी वालों के लिये ऋण सीमा बढ़ाकर 50 हजार की जायेगी, खिलौना और खादी को ब्राण्ड बनाया जायेगा, ट्रांस जेण्डर भी आयुषमान योजना से जुड़ेंगे।
समीर सिंह ने कहा भाजपा सरकार बनी तो फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा मिलेगा, वन नेशन वन इलेक्शन लागू किया जायेगा, विद्यार्थियों के लिये वन नेशन वन आईडी लागू होगा, शहरों में कचरों का पहाड़ नही दिखेगा सरकार वेस्ट मैनेजमेन्ट पर काम करेगी। समान नागरिक संहिता, पुलिस का आधुनिकीकरण, त्वरित न्याय, सरकारी सेवा का डिजिटलीकरण घोषणा पत्र का हिस्सा है। पत्रकारों ने महिला रेसलर के यौन शोषण, आरोपी की उम्मीदवारी, भ्रष्टाचार मे लिप्त नेताओं को पार्टी में शामिल कराने, मणिपुर, बेरोजगारी तथा स्थानीय सड़कों, पथ प्रकाश, जैसे मुद्दों पर ताबड़तोड़ सवाल उठाये तो भाजपा प्रवक्ता ने मौन साध लिया।
रिपोर्ट , अनिल श्रीवास्तव – बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार