लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 22 अप्रैल : लाइव भारत समाचार : - हरैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार के निकट महावीरन पुरवा गांव में एक मां पर अपने ही 5 महीने के मासूम बेटे को पानी की टंकी में डुबोकर मारने का आरोप लगा है। वारदात को जिस वक्त अंजाम दिया गया घर में कोई नहीं था। घर आकर पति ने पत्नी से बच्चे के बारे में पूछा, तो पहले उसने कुछ नहीं कहा। थोड़ी देर बाद फिर पूछने पर कहा- मैंने बाबू को मार दिया है। छत पर पानी की टंकी में लाश पड़ी है। जाओ निकाल लो। इसके बाद पति ने छत पर जाकर देखा, तो टंकी में मासूम की लाश तैर रही थी। बताया जा रहा है कि महिला बीमार रहती थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। घटना रविवार शाम 7 बजे की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला पुलिस की हिरासत में है। महावीरन गांव के रामवीर सोनी के परिवार में पत्नी, 2 बेटे, बहू और एक 5 महीने का पोता था। रामवीर हलवाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया, रविवार को मैं और छोटा बेटा एक शादी में खाना बनाने गए थे। पड़ोस में भी शादी थी। शाम को मेरी बेटी सुषमा ने फोन पर बताया कि बाबू पानी की टंकी में मिला है। जल्दी घर आ जाओ। हम दोनों बाइक से घर पहुंचे, तो देखा कि बाबू की मौत हो चुकी थी। रामवीर ने बताया, कल शाम को बहू पिंकी घर पर अकेली थी। बड़ा बेटा, पत्नी और बेटी पड़ोस की शादी में गए थे। इसी दौरान शाम करीब 7 बजे बहू बाबू को लेकर छत पर गई। पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर बाबू को पानी में डुबो दिया। बहू इससे पहले भी बाबू को जान से मारने की धमकी दे चुकी है। थानाध्यक्ष राणा डीपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : साथ राज श्रीवास्तव :लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

पांच साल के मासूम को मां ने हो पानी की टंकी में डूबा दिया

बस्ती, 22 अप्रैल : लाइव भारत समाचार : – हरैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार के निकट महावीरन पुरवा गांव में एक मां पर अपने ही 5 महीने के मासूम बेटे को पानी की टंकी में डुबोकर मारने का आरोप लगा है। वारदात को जिस वक्त अंजाम दिया गया घर में कोई नहीं था। घर आकर पति ने पत्नी से बच्चे के बारे में पूछा, तो पहले उसने कुछ नहीं कहा। थोड़ी देर बाद फिर पूछने पर कहा- मैंने बाबू को मार दिया है।

छत पर पानी की टंकी में लाश पड़ी है। जाओ निकाल लो। इसके बाद पति ने छत पर जाकर देखा, तो टंकी में मासूम की लाश तैर रही थी। बताया जा रहा है कि महिला बीमार रहती थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। घटना रविवार शाम 7 बजे की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। महिला पुलिस की हिरासत में है। महावीरन गांव के रामवीर सोनी के परिवार में पत्नी, 2 बेटे, बहू और एक 5 महीने का पोता था। रामवीर हलवाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया, रविवार को मैं और छोटा बेटा एक शादी में खाना बनाने गए थे।

पड़ोस में भी शादी थी। शाम को मेरी बेटी सुषमा ने फोन पर बताया कि बाबू पानी की टंकी में मिला है। जल्दी घर आ जाओ। हम दोनों बाइक से घर पहुंचे, तो देखा कि बाबू की मौत हो चुकी थी। रामवीर ने बताया, कल शाम को बहू पिंकी घर पर अकेली थी। बड़ा बेटा, पत्नी और बेटी पड़ोस की शादी में गए थे। इसी दौरान शाम करीब 7 बजे बहू बाबू को लेकर छत पर गई। पानी की टंकी का ढक्कन खोलकर बाबू को पानी में डुबो दिया। बहू इससे पहले भी बाबू को जान से मारने की धमकी दे चुकी है। थानाध्यक्ष राणा डीपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : साथ राज श्रीवास्तव :लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *