लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती , 08 मई : लाइव भारत समाचार :- जिले में एक आम आदमी को सांसद बनने का चस्का लग गया। उन्होने आनन-फानन में चुनान लड़ने का ऐलान कर दिया। वे निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने निकल पड़े। उनके साथ गांव के कुछ लोग भी थे। इनका नाम अब्दुल गफ्फार खान हैं। ये बस्ती जिले के गोभियापार गांव के रहने वाले हैं। अब्दुल गफ्फार खान के पास कोई वाहन नही है। उनके पास एक भैंस और भैंसा है। वही इनकी पूंजी है। वे भैंस पर सवार हो गए और कलेक्ट्रेट की तरफ निकल पड़े. दुर्भाग्यवश उनके प्रस्तावक बीच रास्ते से ही गायब हो गए। वे अकेले रह गए।अब्दुल गफ्फार का सांसद बनने का सपना वहीं चकनाचूर हो गया। अब्दुल गफ्फार हार्ड वेयर की दुकान चलाते है। इस बार वे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे लेकिन प्रस्तावकों ने धोखा दे दिया। उनका कहना है कि गांव के कुछ लोग हैं जिससे उनकी नही बनती है, उन्होने ही प्रस्तावकों को रोक लिया। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

गजब का जनून, भैंस की सवारी कर सांसद बनने निकल पड़े पर्चा दाखिल करने, प्रस्तावक हुवे गायब

बस्ती , 08 मई : लाइव भारत समाचार :- जिले में एक आम आदमी को सांसद बनने का चस्का लग गया। उन्होने आनन-फानन में चुनान लड़ने का ऐलान कर दिया। वे निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने निकल पड़े। उनके साथ गांव के कुछ लोग भी थे। इनका नाम अब्दुल गफ्फार खान हैं। ये बस्ती जिले के गोभियापार गांव के रहने वाले हैं। अब्दुल गफ्फार खान के पास कोई वाहन नही है।

उनके पास एक भैंस और भैंसा है। वही इनकी पूंजी है। वे भैंस पर सवार हो गए और कलेक्ट्रेट की तरफ निकल पड़े. दुर्भाग्यवश उनके प्रस्तावक बीच रास्ते से ही गायब हो गए। वे अकेले रह गए।अब्दुल गफ्फार का सांसद बनने का सपना वहीं चकनाचूर हो गया। अब्दुल गफ्फार हार्ड वेयर की दुकान चलाते है। इस बार वे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे लेकिन प्रस्तावकों ने धोखा दे दिया। उनका कहना है कि गांव के कुछ लोग हैं जिससे उनकी नही बनती है, उन्होने ही प्रस्तावकों को रोक लिया।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *