बस्ती ,08 मई : लाइव भारत समाचार :- लोकसभा सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती बबिता से उन्होने नोडल अधिकारियों का परिचय कराते हुए निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जानकारी दिया। प्रेक्षक महोदया ने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने का निर्देश देते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का भली भॉति निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि फील्ड में कार्य करने वाले सभी अधिकारी ट्रेनिंग के दौरान ईवीएम संचालन अवश्य सीख लें।
सीडीओ/कार्मिक/स्वीप प्रभारी जयदेव सीएस ने मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दिया। उन्होने बताया कि अबतक लगभग 456000 परिवारों से सम्पर्क किया गया है। उन्होने बताया कि प्रवासी मतदाताओं को पोस्ट कार्ड भेंजे गये है, मोबाइल पर एसएमएस किया गया है। स्थानीय मतदाताओ को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। जनपद के सभी 2151 मतदेय स्थलों पर बूथ मतदाता जागरूकता टीम का गठन किया गया है। महिलाओं के लिए अलग से पिंक बूथ तैयार कराया जा रहा है, जहॉ सभी महिला स्टाफ की तैनाती की जायेंगी।
उन्होने बताया कि सभी 2151 बूथ के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। पूर्ण मतदान पार्टी का प्रशिक्षण 14 मई से किसान डिग्री कालेज में कराया जायेंगा। इसमें जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, सीएमओ संजीव ओझा, सीएमओ डा. आर.एस. दूबे, एएसपी ओ.पी. सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुुमार प्रजापति, सभी उप जिलाधिकारी तथा नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार