बस्ती ,07 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- सूचना का अधिकार विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव और गोरखपुर बस्ती मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया है कि शहर में सीवर लाइन की व्यवस्था करायी जाय जिससे बरसात के दिनों में जल निकासी संभव हो सके। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि शनिवार को देर रात तक हुई बारिश ने नगर पालिका के तैयारियों की पोल खोल दिया। शहर के मुख्य सड़क गांधीनगर तक पर नालियों का गंदा पानी बह रहा था।
आवास विकास, कटरा, पतेलवा, पाण्डेय बाजार, नरहरिया के साथ ही अनेक मुहल्लों में नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। कहा कि अनेक मुहल्लों में सड़क निर्माण के कारण कटरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित है और लोग परेशान है। शहर के जिला अस्पताल चौराहा और पाण्डेय बाजार में घंटो जाम का लगा रहना नियति बन गई है। दोनों स्थानों पर फ्लाई ओवर की आवश्यकता है जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके। कांग्रेस नेता महेन्द्र ने कहा कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वायदे किये जाते हैं किन्तु बाद में उसे भुला दिया जाता है। बस्ती शहर को जल जमाव से मुक्ति तभी मिलेगी जब व्यवस्थित सीवर का निर्माण कराया जाय।
कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने सीवर लाइन, मालवीय रोड और दक्षिण दरवाजा से स्टेशन रोड की सडक और गांधीनगर में मल्टी लेबल पार्किंग का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है, अच्छा हो कि इसे तत्काल पूरा कराया जाय। कांग्रेस नेता ने कहा कि शहर में टैक्सी, टेम्पो पांर्किंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है इसका परिणाम ये होता है कि टेम्पो चालक आये दिन चालान के शिकार हो जाते हैं। उन्होने बरसात के मौसम में रैन बसेरा की व्यवस्था मजबूत करने की मांग नगर पालिका प्रशासन से किया है। बताया कि शहर से सटे मुहल्लों में सफाई और प्रकाश व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। नियमित सफाई न होने से बरसात के दिनों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है ऐसे में नगर पालिका विशेष सफाई अभियान चलाये। मच्छरों से मुक्ति के लिये नियमित फांगिग कराया जाय।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार