बस्ती /नगर बाजार : 08 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- थाना नगर के अंतर्गत आगामी त्यौहार श्रावण मास मेला/कांवड यात्रा/शिवरात्री/मोहर्रम के मद्देन नजर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय के द्वारा, सर्किल कलवारी के प्रभारी निरीक्षक थाना नगर जयवर्धन सिंह, थानाध्यक्ष कप्तानगंज दीपक कुमार दूबे, थानाध्यक्ष कलवारी भानू प्रताप सिंह, थाना प्रभारी दुबौलिया जय प्रकाश चौबे के उपस्थिति मे, सर्किल कलवारी के समस्त डी.जे. संचालकों को सर्किल कलवारी जनपद बस्ती (प्रांगण थाना नगर) पर बुलाकर आगामी उपरोक्त त्यौहारों के दौरान डी.जे. को मानक के अनुसार बजाने के लिए निर्देशित किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों से अवगत कराया गया । इस दौरान थाना नगर के समस्त चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी व बीट अधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: धर्म प्रकाश श्रीवास्तव लाइव भारत समाचार