लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बस्ती, 29 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- उ.प्र. कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश महासचिव एवं गोरखपुर बस्ती मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड पत्र देकर उनके नाम से दर्ज डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन निरस्त किये जाने की मांग किया है। डीएम को भेजे पत्र में कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि उनके नाम व पते से षड़यंत्रपूर्वक पूर्व एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे के कार्यकाल में निजी वाहन चालक सुरेन्द्र चौरसिया, भरत यादव, सन्तोष तिवारी और राम सजीवन ने डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन उनके नाम और पते पर कर दिया। जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो आर.टी.ओ. प्रशासन, कोतवाली पुलिस और पुलिस अधीक्षक समेत विभागीय अधिकारियों को दो वर्ष पूर्व ही इसकी सूचना दिया किन्तु अभी तक उनके नाम व पते से पंजीयन निरस्त नही किया गया है। पत्र में कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है उक्त वाहनों से यदि कोई घटना होगी तो वे इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। डबल डेकर बसें प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के संरक्षण में बिहार से दिल्ली तक चलवायी जा रही है। विभागीय अधिकारियो ने उक्त वाहनों के मालिकों से पूंछतांछ तक जरूरी नहीं समझा। उन्होने चेतावनी के लहजे में कहा है कि यदि उनके नाम से डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन शीघ्र निरस्त न हुआ तो वे आन्दोलन करने को बाध्य होंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
शुक्रवार, 10 जनवरी , 2025

पंजीकरण निरस्त कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

बस्ती, 29 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- उ.प्र. कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश महासचिव एवं गोरखपुर बस्ती मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड पत्र देकर उनके नाम से दर्ज डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन निरस्त किये जाने की मांग किया है। डीएम को भेजे पत्र में कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि उनके नाम व पते से षड़यंत्रपूर्वक पूर्व एआरटीओ अरूण प्रकाश चौबे के कार्यकाल में निजी वाहन चालक सुरेन्द्र चौरसिया, भरत यादव, सन्तोष तिवारी और राम सजीवन ने डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन उनके नाम और पते पर कर दिया।

जब उन्हें इसकी सूचना मिली तो आर.टी.ओ. प्रशासन, कोतवाली पुलिस और पुलिस अधीक्षक समेत विभागीय अधिकारियों को दो वर्ष पूर्व ही इसकी सूचना दिया किन्तु अभी तक उनके नाम व पते से पंजीयन निरस्त नही किया गया है। पत्र में कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है उक्त वाहनों से यदि कोई घटना होगी तो वे इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। डबल डेकर बसें प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के संरक्षण में बिहार से दिल्ली तक चलवायी जा रही है। विभागीय अधिकारियो ने उक्त वाहनों के मालिकों से पूंछतांछ तक जरूरी नहीं समझा। उन्होने चेतावनी के लहजे में कहा है कि यदि उनके नाम से डबल डेकर स्लीपर बस यू.पी. 51 ए.टी. 6641, 7061, 7370, 7660 और 7661 का पंजीयन शीघ्र निरस्त न हुआ तो वे आन्दोलन करने को बाध्य होंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi Hindi