बस्ती ,29 जुलाई : लाइव भारत समाचार :- सू.वि., 50 लाख तथा उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की आयुक्त सभागार में अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लायें। उन्होने कहा कि परियोजनाओं की प्रगति ऐसी हो, जो धरातल पर प्रदर्शित हो। उन्होने यह भी कहा कि पैसे के अभाव में कोई कार्य ना रूकने पाये, इसके लिए यूसी समय से भेजी जाये तथा धन की आवश्यकता पड़ने पर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भिजवाया जाये। पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्माण कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने कार्यदायी संस्थआों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए संबंधित विभाग को समयान्तर्गत हैण्डओवर कर दिया जाय।
बैठक में उन्होने पाया कि परियोजनाओं के कार्यो हेतु बस्ती में 173 के सापेक्ष 598.93 की धनराशि अवमुक्त है, जिसमें कुल व्यय 532.54 है। संतकबीर नगर में 111 के सापेक्ष 464.00 की धनराशि अवमुक्त है, जिसमें कुल व्यय 409.60 है तथा सिद्धार्थनगर में 208 के सापेक्ष 744.63 की धनराशि अवमुक्त है, जिसमें कुल व्यय 636.68 है। उन्होने पाया कि परियोजनाओं की भौतिक प्रगति बस्ती में 92.80, संतकबीर नगर में 91.25 तथा सिद्धार्थनगर में 65.25 प्रतिशत है।
उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे, जिससे कार्यो में तेजी आये। इसके साथ ही गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सकें। बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, जयेन्द्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी, संबंधित कार्यदायी संस्था तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार