बस्ती, 03 अगस्त : लाइव भारत समाचार : – सड़क, बिजली सहित बुनियादी मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपते हुये सरकारी घोषणा के अनुसार विद्युत आपूर्ति देने की मांग की। पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा सरकार खुद के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिजली नही दे पा रही है। लच्छेदार बातों और कांगजी घोषणा से जनता को राहत नही मिलने वाला है।
जमीनी स्तर पर आकर पहले समस्याओं को समझना होगा और इसके बाद उसका ठोस समाधान निकालना होगा।
जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा मुख्यमंत्री जनता की नही अफसरों की बातें ज्यादा सुन रहे हैं इसीलिये समस्यायें यथावत हैं और जनता में त्राहि त्राहि मचा है। मोहल्लों में बांस बल्ली पर ले जाए गए बिजली के तार मकड़ी के जाल जैसे उलझे हुए हैं, जो पैदल या बाइकसवारों को छूकर निकलते हैं, मोहल्लों में साफ सफाई का भी बुरा हाल है।
जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा किसानों की फसलें बरबाद हो रही हैं, आम आदमी की रातों की नींद हराम है। अफसर, नेता सब एसी में हैं इसलिये उन्हे जनता के दर्द का अहसास नही हो रहा है। उन्होंने कहा सरकार बड़े बड़े दावे करती है सब फेल हैं गांवों में 25 साल से जो तार खंबे लगे आज भी उसी तरह है, रात रात भर लाइट नहीं आती है, ठीक करने के लिए सरकार पास कोई इंतजाम नहीं है जिससे हर घंटे पर फाल्ट होता है, बिजली विभाग अगर इस रवैए को ठीक नहीं किया तो स्तिथि भयावह होने वाली है,समस्यायें यथावत बनी रहीं तो शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी बुनयादी जरूरतों को लेकर व्यापक स्तर पर आन्दोलन करेगी।
आपको बता दें बस्ती जनपद में बिजली की कटौती से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अघोषित कटौती, लो वोल्टेज, हाई वोल्टेज से लाखों के उपकरण जलकर नष्ट हो गये, इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। भीषण उमस से हाहाकार मचा है, घण्टों बिजली गुल रहती है और आवाजाही अनेकों बार होती है। लोकल फाल्ट ठीक करने में काफी समय लग रहा है। मालवीय रोड की हालत वर्षो से खराब है। रेलवे स्टेशन से लेकर सुबाष तिराहे तक करीब 5 किमी. सड़क में हजारों गड्ढे हैं। सड़क के बीच बने डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, 60 फीसदी रोड लाइटें नहीं जल रही हैं।
जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय ने कहा राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में बिजली कटौती रोकने और घोषणा के मुताबिक शहर व गांव को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने, मालवीय मार्ग को गड्ढामुक्त करने, मोहल्लें में बिजली के बेतरतीब तारों को व्यवस्थित कर खम्भों से सप्लाई दिये जाने, मोहल्लों की साफ सफाई नियमित सुनिश्चित किये जाने, शहरी क्षेत्र की सड़कों पर पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन व प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से प्रवक्ता मो. रफीक खां, अनिरूद्ध त्रिपाठी, देवेंद्र श्रीवास्तव,शकुन्तला देवी, देवी प्रसाद पाण्डेय, महेन्द्र श्रीवास्तव, जयंत चौधरी, गंगा प्रसाद मिश्रा, दूधनाथ पटेल, राजबहादुर निषाद, डीएन शास्त्री, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, मुकुल प्रताप नारायण पाण्डेय, लालजीत पहलवान, नीलम विश्वकर्मा, विनोदरानी आहूजा, शौकत अली नन्हू, अलीम अख्तर, लक्ष्मी यादव, अशोक श्रीवास्तव, जितेन्द्र चौधरी, सुनील पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, बृजेश कुमार पाण्डेय, सर्वेश शुक्ल, हरिश्चन्द्र शुक्ल, डा. वाहिद, सलाउद्दीन, साधू पाण्डेय,
सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार