लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   सशस्त्र सीमा बल के जवानों को मिली बड़ी सफलता 29 ग्राम हीरोइन के साथ तस्कर को धर दबोचा ।। सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा व पुलिस थाना कपिलवस्तु के संयुक्त प्रचालन में, सीमा स्तंभ संख्या 550(45) के नजदीक स्कूटर पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को भारत से नेपाल जाते समय रोककर तलाशी ली गई, तलाशी में संदिग्ध व्यक्ति के पास से 29 ग्राम हेरोइन बरामद कर व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । पूछ-ताछ में पकडे गए तस्कर ने अपना नाम सुकवीर शिरिस पुत्र पूर्ण बहादुर शिरिस, निवासी - शलझन्डी नगर पालिका वार्ड नं 10, थाना- शलझण्डी,जिला-रुपन्देही (नेपाल) बताया। उक्त व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ कोतवाली-कपिलवस्तु, जिला- सिद्धार्थनगर (उ०प्र०) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।   43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ, भारतीय जाली मुद्रा एवं मानव तस्करी में संलिप्त तस्कर प्रतिदिन तस्करी करने के तरीके में बदलाव कर रहे है उसी प्रकार से तस्करी की रोकथाम के लिये अन्य सिस्टर एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष गस्ती ,नाका एवं सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ की जा रही है । रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सशस्त्र सीमा बल के जवानों को मिली बड़ी सफलता 29 ग्राम हीरोइन के साथ तस्कर को धर दबोचा।

 

सशस्त्र सीमा बल के जवानों को मिली बड़ी सफलता 29 ग्राम हीरोइन के साथ तस्कर को धर दबोचा ।।

सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा व पुलिस थाना कपिलवस्तु के संयुक्त प्रचालन में, सीमा स्तंभ संख्या 550(45) के नजदीक स्कूटर पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को भारत से नेपाल जाते समय रोककर तलाशी ली गई, तलाशी में संदिग्ध व्यक्ति के पास से 29 ग्राम हेरोइन बरामद कर व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।

पूछ-ताछ में पकडे गए तस्कर ने अपना नाम सुकवीर शिरिस पुत्र पूर्ण बहादुर शिरिस, निवासी – शलझन्डी नगर पालिका वार्ड नं 10, थाना- शलझण्डी,जिला-रुपन्देही (नेपाल) बताया।

उक्त व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ कोतवाली-कपिलवस्तु, जिला- सिद्धार्थनगर (उ०प्र०) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।

 

43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ, भारतीय जाली मुद्रा एवं मानव तस्करी में संलिप्त तस्कर प्रतिदिन तस्करी करने के तरीके में बदलाव कर रहे है उसी प्रकार से तस्करी की रोकथाम के लिये अन्य सिस्टर एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष गस्ती ,नाका एवं सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ की जा रही है ।

रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *